Thursday, 18 August 2016

पासपोर्ट बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया


बीतते वक्त के साथ देश में ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ते जा रहे हैं और इसी राह पर भारत सरकार की सेवाएं भी चल पड़ी हैं। कई मुश्किल और असुविधाजनक काम को अब एक क्लिक में निपटाया जा सकता है। अबआरटीआई फाइल करने से लेकर पैन (PAN) कार्ड के लिए अप्लाई करना, सबकुछ ऑनलाइन संभव है। आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड की जा सकती है। डिजिटल गवर्नेंस के कारण कई चीजों के लिए अप्लाई करना पहले की तुलना में और आसान हो गया है। यही सुविधा पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने पर भी लागू है।

पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के बारे में सोचकर ही कइयों को सिरदर्द शुरू हो जाता था। वैसे अब भी कई लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो जाते हैं, जैसे कि फॉर्म कैसे भरा जाए और किन-किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी। इस कारण से कई लोग एजेंट की मदद लेते हैं और एक रकम चुकाकर अपना काम पूरा करते हैं। ऐेसे लोगों का मानना है कि सरकारी दफ्तरों में काम पूरा करने में कई घंटे बर्बाद होंगे। हो सकता है कि इस काम के लिए एक से दूसरे दफ्तर का चक्कर ना काटना पड़ जाए।

अगर आप भी एजेंट की मदद के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए सुझावों को पढ़ें, क्योंकि पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना अब बेहद ही आसान है। वैसे पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया अभी भी लंबी है और ऑनलाइन अप्लाई करने के बावजूद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा। लेकिन इतना तो तय है कि आपको एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

1. पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) की वेबसाइट पर जाएं।

2. नए यूज़र वाले बॉक्स पर क्लिक करें। यह आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगा।

3. अब Passport Seva की वेबसाइट जाएं। आप जिस शहर में रह रहे हैं उसका पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपने अपना नाम वैसे ही लिखा है जैसे कि आपके डॉक्यूमेंट पर मौजूद है। फॉर्म का बाकी हिस्सा बेहद ही आसान है। यह किसी और वेबसाइट पर साइन अप करने से अलग नहीं।

4. जब काम पूरा हो जाए तब Register पर क्लिक करें।

5. अब जब आपने अपना अकाउंट क्रिएट कर लिया है तो Passport Seva की वेबसाइट पर वापस जाएं।

6. हरे रंग वाले Login बटन पर क्लिक करें।

7. अपना ईमेल आईडी लिखें और Continue पर क्लिक करें।

8. अपना ईमेल, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Login पर क्लिक करें।

9. Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें।

10. आपके पास दो विकल्प हैं। आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर फिर वापस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर इसे ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। हमारा सुझाव होगा कि आप फॉर्म को ऑनलाइन ही भरें। ऐसा करके आप समय बचा पाएंगे।

अगर आप फॉर्म डाउनलोड करके भरना चाहते हैं तो आप Click here to download the soft copy of the form पर क्लिक करें। यह Alternative 1 पेज पर पहले सबहेडिंग में मौजूद रहता है।

11. अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप Click here to fill the application form online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह Alternative 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है। हम अब भी आपको इस विकल्प को चुनने का सुझाव देंगे, क्योंकि यह पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका है।

12. अगले पेज पर आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के बीच चुनना होगा। अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनें और इसके बाद Next पेज पर क्लिक करें।

13. आपको अगले पेज में निजी जानकारियां देनी होगीं। इस बात का ध्यान रहे कि आप जो जानकारी दे रहे हैं वो आपके पास मौजूद डॉक्यूमेंट से पूरी तरह से मेल खाती हों। अगर आपको कोई शंका है तो आप इस ऑफिसियल इंस्ट्रक्शन बुकलेट को जांच सकते हैं। फॉर्म भर लेने के बाद निचले हिस्से में दायीं तरफ बने Submit Application बटन पर क्लिक करें।

14. फॉर्म भर लेने के बाद एक बार फिर उस वेबपेज पर वापस जाएं जिसका जिक्र 9वें नंबर के स्टेप में किया गया है।

15. View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें।

16. आप उस एप्लिकेशन को देख पाएंगे जिसे थोड़ी देर पहले सब्मिट किया था। इसके बगल में बने रेडियो बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें।
    
17.Online Payment को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें

अब आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर आएगी। इसमें एप्वाइंटमेंट के लिए सबसे नजदीक की तारीख और वक्त का भी जिक्र होगा।

18. PSK Location के बगल में बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में से अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प का चुनाव कर लें।

19. इसके बाद इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।

20. Pay and Book Appointment पर क्लिक करें।

21. यह आपको पेमेंट गेटवे पेज पर ले जाएगा। जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा, आप एक बार फिरPassport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

22. अब आप एक पेज देख पाएंगे जिसपर Appointment Confirmation लिखा होगा। इस पेज पर Passport Seva Kendra (PSK) से मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद होगा।

23. Print Application Receipt पर क्लिक करें। अगले पेज पर आप अपने एप्लिकेशन का डिटेल्ड व्यू देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें।

24. अगले पेज पर आप रिसिप्ट का प्रीव्यू देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आप अपने एप्वाइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले पाएंगे।

25. आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के लिए इस रिसिप्ट के प्रिंट आउट की जरूरत पडे़गी।

अब आप निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं। हम अपने अनुभव से बता रहे हैं कि अगर आपके पास सारे डाक्यूमेंट मौजूद हैं तो आपको दो घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगना चाहिए। पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको आपका पासपोर्ट मिलेगा। इस दौरान आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस यहां जांच सकते हैं।


Thursday, 11 August 2016

How To Apply For Ration Card Online




राशन कार्ड के के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें..? 

राजस्थान में अब इ-मित्र कियोस्क द्वारा भी ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवदेन किया जा सकता है. राशन कार्ड आवेदन केलिए सबसे पहले इ-मित्र की साईट emitra.gov.in पर जाएँ.

साईट खुलने के बाद स्क्रॉल डाउन करके MORE DETAILS ON E-MITRA पर क्लिक करें. इसके बाद अगले ओपन होने वाले पेज पर राशन कार्ड सर्विस सलेक्ट करें.


इसके बाद अपनी इ-मित्र id डालकर लॉग इन करें व अपने ऑफिस सलेक्ट करके उपर जेनेरेट रिसिप्ट पर क्लिक करें और उसके बाद फॉर्म का प्रकार APPLY FOR A NEW RATION CARD सलेक्ट करें  और परिवार के मुखिया से सम्बन्धित जानकारी व उसका निवास पता भरें.

इसके बाद दुबारा फॉर्म का प्रकार चुने व निचे आवेदक में जाके उस व्यक्ति का नाम सलेक्ट करें जिसका राशन कार्ड बनाना है . इसके बाद प्रिंट रिसिप्ट पर क्लिक करके प्रिंट आउट ले और सेंड टू डिटेल एंट्री पर क्लिक करें. इसके बाद अगले पेज पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम उम्र और परिवार के मुखिया से उनका सम्बन्ध दर्ज करें और मांगे गये डाक्यूमेंट्स अपलोड करके टोकन नम्बर प्राप्त कर लेवें. 

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आज की तारीख में हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत ही जागरूक है। अब लगभग हर सरकारी काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं। पिछले साल तो केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट लॉन्च की थी जिसके जरिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों की एटेंडेंस को ट्रेक किया जा सकता है। अब जतनी इतनी सारी सरकारी सेवाएं डिजिटल हो गई हैं तो हमारा मानना है कि पाठकों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए।

इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए हम आपको बताएंगे कि पैन कार्ड (PAN card) के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई किया जाए। भारत में ज्यादातर फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना या फिर 50,000 रुपये से ऊपर का ट्रांज़ेक्शन, हर जगह पैन कार्ड जरूरत होती है।

पैन कार्ड के लिए आवेदन देना बेहद ही आसान है। आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन आपको सारे डॉक्यूमेंट को इनकम टैक्स ऑफिस के पास पोस्ट करना होगा। तभी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद आप अपने एप्लिकेशन को पैन कार्ड ऑफिस भेज दें।

इसके बाद आपके एप्लिकेशन को प्रोसेस किया जाता है और कार्ड को आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है।

अगर आप कहीं पर फंस गए और ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस हेल्पलाइन नंबर (18001801961) का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम भी कई मौकों पर फंसे और ऐसे वक्त में हेल्पलाइन नंबर से मदद ली। हमने पाया कि सर्विसेज काफी मददगार थीं।

शुरुआत उन डॉक्यूमेंट की कॉपी बनाकर कीजिए जिन्हें आपको अपने एप्लिकेशन के साथ भेजना है।

इन डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ेगी
एप्लिकेशन सब्मिट करने के लिए आपको PAN Services Unit की वेबसाइट पर कई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी। आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ (पते का सबूत), जन्मतिथि प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ अपलोड करना होगा। नीचे दिए गए हर सेक्शन में से आपको एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी निकालने की जरूरत पड़ेगी।

1. पहचान पत्र
पैन कार्ड बनवाने के लिए इनमें किसी एक डॉक्यूमेंट को पहचान पत्र के तौर पर भेजा जा सकता है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
फोटो वाला राशन कार्ड
आर्म्स लाइसेंस
केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी पीएसयू द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
तस्वीरों वाला पेंशन कार्ड
सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड या एक्स सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूट्री हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड
सांसद या विधायक या पार्षद या गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पहचान पत्र का सर्टिफिकेट

2. पते का सबूत
फोटो आईडी के साथ आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी अपने एप्लिकेशन के साथ देना होगा। इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को अपने फॉर्म के साथ संलग्न करें:

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
पति/पत्नी का पासपोर्ट
पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें आवेदक का पता दिया हो
लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर
सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
 केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया एलोटमेंट लेटर ऑफ अकोमडेशन (3 साल से पुराना नहीं)
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
सांसद या विधायक या पार्षद या किसी गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एड्रेस सर्टिफिकेट
कंपनी द्वारा जारी किया गया ऑरिजनल सर्टिफिकेट

आप इन डॉक्यूमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पर यह तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।

बिजली बिल
लैंडलाइल बिल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
पानी बिल
गैस कनेक्शन कार्ड या बुक
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
जमा खाता स्टेटमेंट
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट

3. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को जन्मतिथि प्रमाण पत्र के तौर पर पेश किया जा सकता है:

नगर निगम द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र या जन्म और मृत्यु के रजिस्टरार द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत किसी दफ्तर द्वारा। या भारतीय कॉन्सलेट द्वारा।
पेंशन पेमेंट ऑर्डर
रजिस्टरार ऑफ मैरेज द्वारा जारी किया गया शादी प्रमाणपत्र
10वीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
मजिस्ट्रेट को दिया गया शपथ-पत्र जिसमें जन्मतिथि का जिक्र है

4. फोटो
आपको पैन कार्ड एप्लिकेशन के साथ अपनी दो तस्वीर भी भेजनी पड़ेगी।

अप्लाई करने का तरीका
एक बार जब सारे डॉक्यूमेंट आपके पास उपलब्ध हो जाएं, उसके बाद ये करें: -
1. NSDL की वेबसाइट पर इस पेज पर पर जाएं 
2. बॉटम तक स्क्रॉल करें और Apply for a new PAN Card के ड्रॉप डाउन मेन्यू में Individual सेलेक्ट करें। फिर Select करें।
3. अब आप फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं। अगर आपको कोई शंका है तो  इस पेज पर जाकर 
फॉर्म भरने की गाइडलाइन को पढ़ सकते हैं।
4. पहला फील्ड AO Code है जिसे आप यहां खोज सकते हैं। आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करके अपने AO code के बारे में जान सकते हैं।
5. name, gender, address जैसे फील्ड को भरने में आपको परेशानी नहीं आनी चाहिए। हां, जिन-जिन डॉक्यूमेंट को आप सब्मिट करने वाले हैं उन्हें चुनते वक्त खास ख्याल रखें। आप प्वाइंट 15 पर बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में फॉर्म चुन सकते हैं।

Wednesday, 10 August 2016

how to edit bhamashah card online

------ भामाशाह कार्ड में ऑनलाइन त्रुटी सुधार कैसे करें -----

भामाशाह कार्ड में त्रुटी सुधार करने के लिए आपको भामाशाह रसीद संख्या की आवश्कता होगी।

भामाशाह रसीद संख्या भामाशाह एनरोलमेंट रसीद पर अंकित होती है. कार्ड में ऑनलाइन त्रुटी सुधार के लिए सबसे पहले भामाशाह कार्ड की वेबसाइट - bhamashah.rajasthan.gov.in पर जाएँ और निचे दिखाई हुई फोटो जैसा एक पेज ओपन होगा. -
इस पेज में से एडिटिंग वाले बटन पर क्लिक करें और अपनी भामाशाह रसीद संख्या एंटर करें. इसके बाद जिस सदस्य की जानकारी में सुधार करना है उसके नाम के आगे क्लिक करें जिसे आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक one time password  प्राप्त होगा. इस otp  को एंटर करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे उस सदस्य की सारी जानकारी होगी. अब जो डिटेल्स गलत हैं उन्हें सही करें व सेव बटन पर क्लिक करके भामाशाह इंरोलमेंट की एक नई रसीद का प्रिंट आउट प्राप्त कर लेंवे. 



ईमित्र से भामाशाह कार्ड बिना मोबाइल नम्बर व otp  के कैसे एडिट करें - 

ईमित्र कियोस्क द्वारा भामाशाह कार्ड एडिट करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में इस साइट को ओपन करें - http://164.100.222.69:8080/bhamashahqc/login और अपनी ईमित्र  id से लॉगिन करें. लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने यह पेज ओपन होगा जिसमे एडिटिंग बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद  भामाशाह रसीद संख्या आधार संख्या  या परिवार पहचान संख्या में से कोई एक डिटेल सलेक्ट करके खोजें बटन पर क्लिक करना होगा. इसमें आप बिना मोबाइल नम्बर व otp  के भामाशाह में त्रुटि सुधार कर सकतें हैं. 




How To Apply For Bhamashah Card Online

----------------------------- भामाशाह कार्ड ऑनलाइन नामंक्र्ण ----------------------------


भामाशाह कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में भामाशाह कार्ड की ऑफिसियल लिंक bh amashah.rajasthan.gov.in पर जाए और फिर स्क्रॉल डाउन करके भामाशाह एनरोलमेंट पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार से होगा -





इसमें सिटीजन एनरोलमेंट पर क्लिक करें और फिर परिवार की महिला मुखिया के स्म्बन्धित जानकारी जैसे नाम जन्म तिथि मोबाइल नम्बर और आधार नम्बर इंटर करें. इसके बाद आपको एक विशेष नम्बर मिलेगा जिसे कोप करले और भामाशाह  नामाकन करने की लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद सबसे पहले परिवार की महिला मुखिया की फोटो अपलोड करें और * मार्क वाले सारे फ़ील्ड्स में जानकारियां भर दे. उसके बाद नीस जाके सदस्य जोड़े बटन पर क्लिक करें और परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरें.

जब सारे सदस्य पुरे हो जाएँ तो पेज स्क्रॉल डाउन करके सबसे निचे जाके सारी डिटेल्स एक बार फिर से चेक कर ले और फिर परिवार पूरा हो गया है आप्शन के आगे हाँ पर क्लिक करे एनरोलमेंट रसीद का प्रिंट आउट प्राप्त कर लेंवे.

भामाशाह नामाकंन के लिए आवश्यक दस्तावेज -
१. परिवार के सारे सदस्यों की पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
२. परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर ( कम से कम परिवार के दो सदस्यों के आधार नम्बर होना जरुरी)
३. घर की महिला मुखिया की बैंक अकाउंट डिटेल्स और जिस अन्य सदस्य का बैंक खाता हो उसकी भी.

Tuesday, 9 August 2016

HOW TO APPLY FOR A MOOL NIVAS ONLINE

ऑनलाइन मूल निवास के लिए अप्लाई करने हेतु सबसे पहले E-mitra की ऑफिसियल वेबसाइट emitra.gov.in पर जाए और अपनी emitra आईडी से लॉग इन करें . लोग इन करने के तुरंत बाद SSO पोर्टल ओपन होगा जिस पर अपनी CO01 वाली आइडि इंटर करें और पासवर्ड में Rajasthan@06 लिखें . उसके बाद अगला जो पेज ओपन होगा उसमे skipe का आप्शन सलेक्ट करें और SSO पोर्टल में emitra पर क्लिक करके अपने CUG नम्बर इंटर करें.

उसके तुरंत बाद स्क्रीन पर आपके आधार नम्बर शो होंगे जिनके निचे skipe का आप्शन होगा उसे सलेक्ट करें. उसके बाद emitra की साईट ओपन होगी जिसमे कियोस्क एडमिन पर क्लिक करके AVAIL SERVICE पर सलेक्ट करें और फिर निचे जो आप्शन आयेंगे उनमे ऐड सर्विस पर क्लिक करें.

ऐड सर्विस पर क्लिक करने के बाद डिपार्टमेंट पर क्लिक करें और उसमे misc tehsil वाला आप्शन सलेक्ट करके निचे सर्विस में DIGITAL BONAFIDE पर क्लिक करें और उसके बाद अपनी तहसील और गाँव सलेक्ट करे.

फिर उसके निचे कुछ और आप्शन आयेंगे जिनमे जिस व्यक्ति का मूल निवास बनाना है उसका नाम पता और पिता का नाम इंटर करें.

यह सब डिटेल्स भरने के बाद सबसे पहले मूल निवास फॉर्म की पीडीएफ कॉपी अपलोड करें और उसके बाद प्रार्थी की पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ अपलोड करें.

इसके तुरंत बाद राशन कार्ड या माता पिता में से किसी एक की ID अपलोड करें और उसके बाद प्रार्थी की कोई ऐसी ID अपलोड करें जिसमे उसकी जन्म तिथि अंकित हो. उसके बाद अपने मोबाइल नम्बर इंटर करके एप्लीकेशन को सबमिट कर दे.

अगला जो पेज ओपन होगा उसमे पे फॉर द सर्विस पर क्लिक करें और PAYEMNT में कैश सलेक्ट करके सेव पर क्लिक करें और उसके बाद फिर से पे पर क्लिक करें.
PAYEMNT होने पर आपको एक टोकन नम्बर मिलेगा जिसे आप नोट कर लें ताकि मूल निवास बनने पर उसका प्रिंट आउट ले सकें.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूलें और अन्य सहायता के लिए आप निचे पोस्ट पर कमेंट कर सकतें हैं.


Thanks For Reading..! :)