Wednesday, 10 August 2016

how to edit bhamashah card online

------ भामाशाह कार्ड में ऑनलाइन त्रुटी सुधार कैसे करें -----

भामाशाह कार्ड में त्रुटी सुधार करने के लिए आपको भामाशाह रसीद संख्या की आवश्कता होगी।

भामाशाह रसीद संख्या भामाशाह एनरोलमेंट रसीद पर अंकित होती है. कार्ड में ऑनलाइन त्रुटी सुधार के लिए सबसे पहले भामाशाह कार्ड की वेबसाइट - bhamashah.rajasthan.gov.in पर जाएँ और निचे दिखाई हुई फोटो जैसा एक पेज ओपन होगा. -
इस पेज में से एडिटिंग वाले बटन पर क्लिक करें और अपनी भामाशाह रसीद संख्या एंटर करें. इसके बाद जिस सदस्य की जानकारी में सुधार करना है उसके नाम के आगे क्लिक करें जिसे आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक one time password  प्राप्त होगा. इस otp  को एंटर करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे उस सदस्य की सारी जानकारी होगी. अब जो डिटेल्स गलत हैं उन्हें सही करें व सेव बटन पर क्लिक करके भामाशाह इंरोलमेंट की एक नई रसीद का प्रिंट आउट प्राप्त कर लेंवे. 



ईमित्र से भामाशाह कार्ड बिना मोबाइल नम्बर व otp  के कैसे एडिट करें - 

ईमित्र कियोस्क द्वारा भामाशाह कार्ड एडिट करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में इस साइट को ओपन करें - http://164.100.222.69:8080/bhamashahqc/login और अपनी ईमित्र  id से लॉगिन करें. लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने यह पेज ओपन होगा जिसमे एडिटिंग बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद  भामाशाह रसीद संख्या आधार संख्या  या परिवार पहचान संख्या में से कोई एक डिटेल सलेक्ट करके खोजें बटन पर क्लिक करना होगा. इसमें आप बिना मोबाइल नम्बर व otp  के भामाशाह में त्रुटि सुधार कर सकतें हैं. 




7 comments: