Thursday, 11 August 2016

How To Apply For Ration Card Online




राशन कार्ड के के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें..? 

राजस्थान में अब इ-मित्र कियोस्क द्वारा भी ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवदेन किया जा सकता है. राशन कार्ड आवेदन केलिए सबसे पहले इ-मित्र की साईट emitra.gov.in पर जाएँ.

साईट खुलने के बाद स्क्रॉल डाउन करके MORE DETAILS ON E-MITRA पर क्लिक करें. इसके बाद अगले ओपन होने वाले पेज पर राशन कार्ड सर्विस सलेक्ट करें.


इसके बाद अपनी इ-मित्र id डालकर लॉग इन करें व अपने ऑफिस सलेक्ट करके उपर जेनेरेट रिसिप्ट पर क्लिक करें और उसके बाद फॉर्म का प्रकार APPLY FOR A NEW RATION CARD सलेक्ट करें  और परिवार के मुखिया से सम्बन्धित जानकारी व उसका निवास पता भरें.

इसके बाद दुबारा फॉर्म का प्रकार चुने व निचे आवेदक में जाके उस व्यक्ति का नाम सलेक्ट करें जिसका राशन कार्ड बनाना है . इसके बाद प्रिंट रिसिप्ट पर क्लिक करके प्रिंट आउट ले और सेंड टू डिटेल एंट्री पर क्लिक करें. इसके बाद अगले पेज पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम उम्र और परिवार के मुखिया से उनका सम्बन्ध दर्ज करें और मांगे गये डाक्यूमेंट्स अपलोड करके टोकन नम्बर प्राप्त कर लेवें. 

2 comments:

  1. Here You can read the details about the all Government Documents.If you are looking for the online details about the Ration Card and Latest News.Then visit here.- https://rupeenomics.com/

    EPDS AP
    TNPDS
    Ahara
    Aahar Jharkhand
    EPDS Telangan
    food.raj.nic.in

    ReplyDelete
  2. That's interesting! Can you please share more about it? Thank you.

    hp envy 5000 software

    ReplyDelete