----------------------------- भामाशाह कार्ड ऑनलाइन नामंक्र्ण ----------------------------
भामाशाह कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में भामाशाह कार्ड की ऑफिसियल लिंक bh amashah.rajasthan.gov.in पर जाए और फिर स्क्रॉल डाउन करके भामाशाह एनरोलमेंट पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार से होगा -
भामाशाह कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में भामाशाह कार्ड की ऑफिसियल लिंक bh amashah.rajasthan.gov.in पर जाए और फिर स्क्रॉल डाउन करके भामाशाह एनरोलमेंट पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार से होगा -
इसमें सिटीजन एनरोलमेंट पर क्लिक करें और फिर परिवार की महिला मुखिया के स्म्बन्धित जानकारी जैसे नाम जन्म तिथि मोबाइल नम्बर और आधार नम्बर इंटर करें. इसके बाद आपको एक विशेष नम्बर मिलेगा जिसे कोप करले और भामाशाह नामाकन करने की लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद सबसे पहले परिवार की महिला मुखिया की फोटो अपलोड करें और * मार्क वाले सारे फ़ील्ड्स में जानकारियां भर दे. उसके बाद नीस जाके सदस्य जोड़े बटन पर क्लिक करें और परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरें.
जब सारे सदस्य पुरे हो जाएँ तो पेज स्क्रॉल डाउन करके सबसे निचे जाके सारी डिटेल्स एक बार फिर से चेक कर ले और फिर परिवार पूरा हो गया है आप्शन के आगे हाँ पर क्लिक करे एनरोलमेंट रसीद का प्रिंट आउट प्राप्त कर लेंवे.
भामाशाह नामाकंन के लिए आवश्यक दस्तावेज -
१. परिवार के सारे सदस्यों की पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
२. परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर ( कम से कम परिवार के दो सदस्यों के आधार नम्बर होना जरुरी)
३. घर की महिला मुखिया की बैंक अकाउंट डिटेल्स और जिस अन्य सदस्य का बैंक खाता हो उसकी भी.
भामाशाह नामाकंन के लिए आवश्यक दस्तावेज -
१. परिवार के सारे सदस्यों की पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
२. परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर ( कम से कम परिवार के दो सदस्यों के आधार नम्बर होना जरुरी)
३. घर की महिला मुखिया की बैंक अकाउंट डिटेल्स और जिस अन्य सदस्य का बैंक खाता हो उसकी भी.
No comments:
Post a Comment