ऑनलाइन मूल निवास के लिए अप्लाई करने हेतु सबसे पहले E-mitra की ऑफिसियल वेबसाइट emitra.gov.in पर जाए और अपनी emitra आईडी से लॉग इन करें . लोग इन करने के तुरंत बाद SSO पोर्टल ओपन होगा जिस पर अपनी CO01 वाली आइडि इंटर करें और पासवर्ड में Rajasthan@06 लिखें . उसके बाद अगला जो पेज ओपन होगा उसमे skipe का आप्शन सलेक्ट करें और SSO पोर्टल में emitra पर क्लिक करके अपने CUG नम्बर इंटर करें.
उसके तुरंत बाद स्क्रीन पर आपके आधार नम्बर शो होंगे जिनके निचे skipe का आप्शन होगा उसे सलेक्ट करें. उसके बाद emitra की साईट ओपन होगी जिसमे कियोस्क एडमिन पर क्लिक करके AVAIL SERVICE पर सलेक्ट करें और फिर निचे जो आप्शन आयेंगे उनमे ऐड सर्विस पर क्लिक करें.
ऐड सर्विस पर क्लिक करने के बाद डिपार्टमेंट पर क्लिक करें और उसमे misc tehsil वाला आप्शन सलेक्ट करके निचे सर्विस में DIGITAL BONAFIDE पर क्लिक करें और उसके बाद अपनी तहसील और गाँव सलेक्ट करे.
फिर उसके निचे कुछ और आप्शन आयेंगे जिनमे जिस व्यक्ति का मूल निवास बनाना है उसका नाम पता और पिता का नाम इंटर करें.
यह सब डिटेल्स भरने के बाद सबसे पहले मूल निवास फॉर्म की पीडीएफ कॉपी अपलोड करें और उसके बाद प्रार्थी की पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ अपलोड करें.
इसके तुरंत बाद राशन कार्ड या माता पिता में से किसी एक की ID अपलोड करें और उसके बाद प्रार्थी की कोई ऐसी ID अपलोड करें जिसमे उसकी जन्म तिथि अंकित हो. उसके बाद अपने मोबाइल नम्बर इंटर करके एप्लीकेशन को सबमिट कर दे.
अगला जो पेज ओपन होगा उसमे पे फॉर द सर्विस पर क्लिक करें और PAYEMNT में कैश सलेक्ट करके सेव पर क्लिक करें और उसके बाद फिर से पे पर क्लिक करें.
PAYEMNT होने पर आपको एक टोकन नम्बर मिलेगा जिसे आप नोट कर लें ताकि मूल निवास बनने पर उसका प्रिंट आउट ले सकें.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूलें और अन्य सहायता के लिए आप निचे पोस्ट पर कमेंट कर सकतें हैं.
Thanks For Reading..! :)
उसके तुरंत बाद स्क्रीन पर आपके आधार नम्बर शो होंगे जिनके निचे skipe का आप्शन होगा उसे सलेक्ट करें. उसके बाद emitra की साईट ओपन होगी जिसमे कियोस्क एडमिन पर क्लिक करके AVAIL SERVICE पर सलेक्ट करें और फिर निचे जो आप्शन आयेंगे उनमे ऐड सर्विस पर क्लिक करें.
ऐड सर्विस पर क्लिक करने के बाद डिपार्टमेंट पर क्लिक करें और उसमे misc tehsil वाला आप्शन सलेक्ट करके निचे सर्विस में DIGITAL BONAFIDE पर क्लिक करें और उसके बाद अपनी तहसील और गाँव सलेक्ट करे.
फिर उसके निचे कुछ और आप्शन आयेंगे जिनमे जिस व्यक्ति का मूल निवास बनाना है उसका नाम पता और पिता का नाम इंटर करें.
यह सब डिटेल्स भरने के बाद सबसे पहले मूल निवास फॉर्म की पीडीएफ कॉपी अपलोड करें और उसके बाद प्रार्थी की पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ अपलोड करें.
इसके तुरंत बाद राशन कार्ड या माता पिता में से किसी एक की ID अपलोड करें और उसके बाद प्रार्थी की कोई ऐसी ID अपलोड करें जिसमे उसकी जन्म तिथि अंकित हो. उसके बाद अपने मोबाइल नम्बर इंटर करके एप्लीकेशन को सबमिट कर दे.
अगला जो पेज ओपन होगा उसमे पे फॉर द सर्विस पर क्लिक करें और PAYEMNT में कैश सलेक्ट करके सेव पर क्लिक करें और उसके बाद फिर से पे पर क्लिक करें.
PAYEMNT होने पर आपको एक टोकन नम्बर मिलेगा जिसे आप नोट कर लें ताकि मूल निवास बनने पर उसका प्रिंट आउट ले सकें.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूलें और अन्य सहायता के लिए आप निचे पोस्ट पर कमेंट कर सकतें हैं.
Thanks For Reading..! :)
No comments:
Post a Comment